Current affairs March 2019

by Pradeep choudhary

Posted on 11-April-2019 8:30:12 AM    0 Comments    551 view(s)



 यह खिलाड़ी हाल ही में आईपीएल में गौतम गंभीर को पछाड़कर सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी बना है – डेविड वॉर्नर

•    विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है – 21 मार्च

•    इन्होने हाल ही में जेट एयरवेज के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है – नरेश गोयल

•    इन्हें हाल ही में नौसेना प्रमुख पद के लिए चयनित किया गया है - वाईस एडमिरल करमबीर सिंह

•    वर्ष 1980 में उदयपुर में शिल्पग्राम की स्थापना करने वाले कलाकार जिनका हाल ही में निधन हो गया – हाकू शाह

•    शंघाई सहयोग संगठन के देशों का आतंकवाद विरोधी संयुक्त अभ्यास का नाम नाम जिसमें भारत-पाक भी भाग लेंगे - सैरी-अर्का एंटी टेरर

•    इन्हें हाल ही में फिल्मफेयर पुरस्कार 2019 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है – आलिया भट्ट

•    इन्हें हाल ही में फिल्मफेयर पुरस्कार 2019 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है – रणबीर कपूर

•    वह राज्य जहां देश की सबसे गहरी शाफ्ट गुफा ‘क्रेम उम लाडॉ’ की खोज की गई है – मेघालय

•    राहुल गांधी ने चुनावों में जीत मिलने के बाद प्रतिवर्ष इतने रुपये की न्यूनतम आय गारंटी दिए जाने का वादा किया है – 72,000 रुपये

•    वह देश जिसके हुबेई प्रांत में नदी के किनारे जैववैज्ञानिकों को करीब 51.8 करोड़ साल पुराने हज़ारों जीवाश्म मिले हैं- चीन

•    सुप्रीम कोर्ट ने जिस राज्य में पहाड़ियों, टीलों और ऐसे सार्वजनिक स्थलों पर राजनीतिक नारों, नेताओं की तस्वीरें और विज्ञापनों पर बैन लगा दिया है जिससे पर्यावरण का स्वरूप बिगड़ता हो- तमिलनाडु

•    जिस आयोग ने दक्षिण और पश्चिम भारत के लिए पेप्सिको इंडिया के फ्रेंचाइज़ी अधिकार खरीदने वाले सौदे को मंज़ूरी दे दी है- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

•    डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, दुनियाभर में जिस रोग से हर दिन करीब 4,500 लोगों की मौत होती है और तकरीबन 30,000 लोग हर दिन इस निरोध्य बीमारी की चपेट में आते हैं- टीबी

•    जिस देश की सरकार ने संभावित बिजली कटौती से बचने के लिए चाय बागान वाले पर्वतीय क्षेत्रों में कृत्रिम वर्षा का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है- श्रीलंका

•    पाकिस्तान द्वारा हाल ही में हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए इस पीठ के दर्शन हेतु गलियारे को खोलने की मंजूरी प्रदान की गई है – शारदा पीठ

•    भारत और एक अन्य देश जिसने श्रीलंका स्थित हंबनतोता बंदरगाह पर ऑयल रिफाइनरी के निर्माण का काम शुरु किया है – ओमान

•    इन्हें हाल ही में ग्लोबल टीचर प्राइज से सम्मानित किया गया है – पीटर ताबिची

•    यह तोप हाल ही में भारतीय सेना में शामिल की गई है – धनुष

•    भारत का विश्व आर्थिक फोरम ग्लोबल एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स 2019 में स्थान है - 76वां

•    भारत और जिस देश के बीच 26 मार्च से ‘मित्र शक्ति’ नामक युद्ध अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है- श्रीलंका

•    वह देश जिसने 26 मार्च 2019 को तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार और पिछले छह दशकों में विकास की छलांग पर एक श्वेत पत्र जारी किया- चीन

•    जिस राज्य सरकार ने अवैध तरीके से बाइक टैक्सी का संचालन करने को लेकर ओला पर कुल 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है- कर्नाटक सरकार

•    यूएन संस्था 'ओसीएचए' के मुताबिक, जिस अफ्रीकी देश में चक्रवात 'इडाई' के कारण तकरीबन 18.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं- मोज़ाम्बीक

•    भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने स्विफ्ट प्रणाली से जुड़े सॉफ्टवेयर को लेकर दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने पर जिस बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- पंजाब नेशनल बैंक

•    वह भारतीय युवा जोड़ी जिसने 12वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता - मनु भाकर और सौरभ चौधरी

•    वह मिशन जिसके तहत भारत द्वारा सैटेलाईट तक मार कर सकने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया – मिशन शक्ति

•    भारत से पहले इतने देशों ने एंटी सैटेलाईट मिसाइल बनाने में कामयाबी हासिल की है – तीन

•    वह आईआईटी जिसने हाल ही में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस की सहायता वाली एक तकनीक विकसित की है जिससे चंद सेकेंड में ही मलेरिया, टीबी जैसी बीमारियों की जांच हो सकती है – आईआईटी दिल्ली

•    वह यूरोपीय देश जिसने हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है –क्रोएशिया

•    देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने केनिची आयुकावा को एक अप्रैल 2019 से जितने साल की अवधि के लिए फिर से प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त कर दिया- तीन साल

•    पेंटागन ने अमेरिकी कांग्रेस को सूचित किया है कि अमेरिका और जिस देश की सीमा दीवार के लिए 1 अरब डॉलर राशि को मंज़ूरी दे दी गयी है- मेक्सिको

•    भारत और जिस देश ने देश-दर-देश (सीबीसी) रिपोर्टों के आदान-प्रदान के लिए 27 मार्च 2019 को नई दिल्ली में एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए- अमेरिका

•    भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने स्विफ्ट प्रणाली से जुड़े सॉफ्टवेयर को लेकर दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने पर पीएनबी पर जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है-2 करोड़ रुपये

•    अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के अनुसार साल 2018 के दौरान जिस देश में 105 मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन हुआ हैं- भारत

•    भारत और बांग्लादेश के बीच नदी मार्ग परिवहन को बढ़ावा देने के लिये इस नदी को प्रोटोकॉल मार्ग के रूप में शामिल किया गया है – रूपनारायण नदी

•    आईएनएस शिवाजी में आरंभ की गई नौसेना की परमाणु, जैविक और रासायनिक प्रशिक्षण सुविधा (NBCTF) का क्या नाम है – अभेद्य

•    अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा जारी वैश्विक ऊर्जा और कार्बन डाइऑक्साइड स्थिति रिपोर्ट के अनुसार भारत द्वारा 2018 में उत्सर्जित किये गये कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा है - 2,299 mt

•    वह देश जिसके साथ नशीले पदार्थों की अवैध तस्कइरी से निपटने हेतु किये गये समझौते को मंजूरी दी गई है – इंडोनेशिया

•    वह स्थान जहां 12वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है – ताइपेई

•    भ्रष्टाचार निरोधी संस्था लोकपाल के नवनियुक्त सभी जितने सदस्यों ने 27 मार्च 2019 को शपथ ली- आठ

•    केंद्र सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) में विजया बैंक और जिस बैंक के विलय से पहले उसमें (बीओबी) 5,042 करोड़ रुपए की पूंजी डालने का फैसला किया है- देना बैंक

•    जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 के अंत तक जितने अतिरिक्त विमानों को उड़ाने का लक्ष्य रखा है-40

•    वह देश जिसकी खोजकर्ताओं ने मृत सागर के नजदीक दुनिया की सबसे लंबी नमक की गुफा खोज निकाली है- इजराइल

•    जिस राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उपमुख्यमंत्री सुदीन धवलीकर को 27 मार्च 2019 को कैबिनेट से हटा दिया- गोवा

•    इन्हें हाल ही में बीसीसीआई का नैतिकता अधिकारी बनाया गया है – डी.के.जैन

•    लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान हिमाचल का यह गांव विश्व का सबसे ऊँचा पोलिंग स्टेशन होगा –ताशीगंग

•    वह भारतीय मोटर कम्पनी जिसने हाल ही में एक साल में 10 लाख से अधिक गाड़ियां बेचकर भारत की ऐसी पहली कंपनी बनने का रिकॉर्ड बनाया – टाटा मोटर्स

•    वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने अपने सभी सदस्य राष्ट्रों में एक बार में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है – यूरोपियन यूनियन

•    अंतरराष्ट्रीय मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बढ़े हुए तापमान के कारण यूरोप, जापान और अमेरिका में पिछले एक वर्ष में मरने वाले लोगों की संख्या – 1600

सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, जिस शहर को रहने लायक बनाने के लिए परिवार नियोजन की तरह कारों के लिए भी 'हम दो, हमारे दो' जैसी नीति लागू की जानी चाहिए- दिल्ली


• 20 ग्रैंड स्लैम विजेता रॉजर फेडरर ने 31 मार्च को फाइनल में जॉन इसनर को हराकर जितनी बार मियामी ओपन और करियर का 101वां सिंगल्स खिताब जीत लिया- चौथी बार


• विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस जिस दिन को मनाया जाता है-02 अप्रैल


• सुप्रीम कोर्ट ने ईपीएफओ की याचिका को खारिज करते हुए जिस हाईकोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें कर्मचारियों को उनकी पूरी सैलरी के हिसाब से पेंशन देने का आदेश दिया गया था- केरल हाईकोर्ट


• वह राज्य जिसकी कंधमाल हल्दी को विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्रदान किया गया- ओडिशा


• वह टीम जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में लगातार तीसरे साल पहले स्थान पर है – भारत


• उन तीन देशों को इस नाम से जाना जाता है जिनकी वित्तीय सहायता को हाल ही में ट्रम्प प्रशासन ने रोक दिया है - नॉर्दन ट्रायंगल


• वह देश जिसमें हुए आम चुनावों के दौरान वह विश्व का सबसे अधिक ऑनलाइन वोटिंग करने वाला देश बना – एस्टोनिया


• भारत का वह राज्य जहां ज़हर मिले हुए आहार खाने से तीन लुप्तप्राय प्रजातियों के लगभग 37 गिद्धों की मौत हो गई है – असम


• भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा देश भर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इतने रेडियो स्टेशनों के साथ मिलकर काम शुरू किया गया है – 150

 


Leave a Comment:


Post Search

RBI RATES & RATIOS

Policy Repo Rate:
6.50%
Reverse Repo Rate:
3.35%
Marginal Standing Facility Rate:
6.75%
Bank Rate:
6.75%
CRR :
4.50%
SLR :
18.00%
SDF
6.25%