Current affairs 10 April 2019

by Pradeep choudhary

Posted on 11-April-2019 8:20:09 AM    0 Comments    1029 view(s)



Current affairs 10 April 2019

अंतरराष्ट्री य मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत का विकास अनुमान 0.2 प्रतिशत घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-7.3 प्रतिशत


• वह राज्य सरकार जिसने चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पुरैच्ची तलैवर डॉ. एमजीआर सेंट्रल रेलवे स्टेशन कर दिया है- तमिलनाडु सरकार


• यूट्यूब की सीईओ सुसैन वोजसिकी ने यूट्यूब के सालाना कार्यक्रम ‘ब्रांडकास्ट इंडिया’ को संबोधित करते हुए कहा की यूट्यूब जिस देश का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार बन गया है- भारत


• भारत और जिस देश की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय अभ्यास ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र’ झांसी की बबीना में शुरूआत हुई- सिंगापुर


• विश्व होम्योपैथी दिवस जिस दिन को मनाया जाता है-10 अप्रैल


• यूनिसेफ रिपोर्ट के अनुसार वह देश जहां 1.9 करोड़ बच्चों पर जलवायु परिवर्तन के कारण खतरा मंडरा रहा है – बांग्लादेश


• वह यूनिवर्सिटी जिसके शोध में एक ऐसे तत्व के बारे में पता चला है जो एक ही समय पर कठोर एवं तरल दोनों है - यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्ग


• वह राजनेता जिसकी बायोपिक रिलीज़ होने पर चुनाव आयोग द्वारा रोक लगा दी गई है – नरेंद्र मोदी


• वह मोबाइल एप्प जिसे सीआरपीएफ शहीद के परिवार के लिए बनाया गया है - CRPF वीर परिवार


• वह कोर्ट जिसने आदेश दिया है कि पीड़ित महिलायें अपने आश्रय स्थल या माता-पिता के घर से मुकदमा दर्ज कर सकती है – सुप्रीम कोर्ट


Leave a Comment:


Post Search

RBI RATES & RATIOS

Policy Repo Rate:
6.50%
Reverse Repo Rate:
3.35%
Marginal Standing Facility Rate:
6.75%
Bank Rate:
6.75%
CRR :
4.50%
SLR :
18.00%
SDF
6.25%